कभी सोचा है कितना fundoo होता अगर आप "Haal kaisa hai janaab ka" टाईप करते और वह अपने आप जादू से "हाल कैसा है जनाब का" में convert हो जाता? हमने आज वह संभव कर दिया है अपने नए blogger transliteration feature से। अब आप अपने विचार, अनुभव, और तो और अपने पसंदिदा bollywood गाने भी publish कर सकते हैं।
Transliteration option को enable कर आप हिंदी के शब्द टाईप कर सकते हैं, उनकी अंग्रेजी धव्नी के समान शब्द लिख कर, और अपनी आंखों के सामने आप इन अंग्रेजी शब्दों को देवनागरी में बदलते देखेंगे। और तो और, आपको अंग्रेजी शब्दों से हिंदी शब्दों कि mapping भी नहीं याद करनी पड़ेगी। इसका मतलब आपको WeiRD UpPerCasEing कि चिंता करने कि ज़रूरत नहीं सही हिंदी spelling के लिए। बस वैसे ही टाईप कीजिये जैसे कि आप करते हैं, अपने style में, और गूगल को आपका मन पढ़ने दीजिए। ह्म्म्म, लगभग। हमने जाना कि सबका हिंदी शब्दों को अंग्रेजी में लिखने का अपना अलग तरीका होता है -- इसलिये हमने एक personalization mechanism डाला है जो आपका लिखने का तरीका याद रखता है। एक बार ठीक किया, और अगली बार से आपको वह शब्द सही मिलेगा।
हम प्रष्ट्भूमी में machine learning technology इस्तेमाल करके आपको सबसे उत्तम transliteration देते हैं। इस तरह से, आप अपने लिखने और अपने आप को express करने पर ध्यान दे सकते हैं, ऐसी भाषा में जो आपके दिल के पास है। तो हो जाइए creative, इसे try कीजिये, और यहाँ discuss कीजिये। हमें उम्मीद है आपको इसे इस्तेमाल करने में उतना ही मज़ा आएगा, जितना कि हमें इसे बनाने में आया है!
नोटिस: ये translation लेखक मनीष ने गूगल कि original post से अपने हिंदी भाईयों के लिए किया है, इस उम्मीद में कि यह useful होगा। यदि इस translation में कुछ गड़बड़ हो तो लेखक क्षमा याचना करता है।
Friday, April 13, 2007
Subscribe to:
Posts (Atom)